25 February 2023
सोर्स- योगेन शाह
दीदी ये कौन सा फूल है? उर्फी का अतरंगी आउटफिट देख छूटी यूजर्स की हंसी, हुईं ट्रोल
उर्फी की नई ड्रेस
हर बार की तरह इस बार भी अपनी उर्फी अतरंगी आउटफिट पहनकर सामने आई हैं.
सोर्स- योगेन शाह
पर इस बार का आउटफिट क्लियर तौर पर दिख रहा है कि वह समंदर की लहरों से इंस्पायर्ड है.
सोर्स- योगेन शाह
एक के बाद एक ब्लू कपड़े से लहरें बनाकर आउटफिट तैयार किया गया है.
सोर्स- योगेन शाह
इसके साथ उर्फी ने व्हाइट डेनिम शॉर्ट्स कैरी किए हैं.
सोर्स- योगेन शाह
और हां, उर्फी की वो ब्लीच्ड आईब्रोज और पिंक बाल खत्म हो चुके हैं. वह अपने पुराने रंग-रूप में वापस आ गई हैं.
सोर्स- योगेन शाह
हालांकि, जो ड्रेस उर्फी ने पहनी है, उसमें से उनके दोनों हाथ निकलने मुश्किल हो रहे हैं.
सोर्स- योगेन शाह
नीचे से ही वह हाथों से हरकतें करती दिखी हैं. जिसे देखकर कुछ लोग तो हंस भी रहे हैं.
सोर्स- योगेन शाह
यूजर्स का कहना है कि समंदर की लहरें नहीं, पता नहीं कौन सा फूल है.
सोर्स- योगेन शाह
कुछ लोगों ने तो उर्फी के आउटफिट का इतना मजाक उड़ाया कि उसे क्रिसमस ट्री तक बता दिया.
सोर्स- योगेन शाह
कुछ ने कहा कि पता नहीं कौन से कबाड़ के इस्तेमाल से यह कपड़े बनाकर तैयार कर लेती है.
सोर्स- योगेन शाह
जो भी हो, पर उर्फी का हर आउटफिट अपने आप में अलग होता है. एक्ट्रेस के गट्स की दाद देनी पड़ेगी.
सोर्स- योगेन शाह
इस तरह के आउटफिट्स पहनकर पब्लिक में आना हर किसी के बस की बात भी नहीं होती.
सोर्स- योगेन शाह
अब बात करते हैं उर्फी के आउटफइट की डेटिंग की तो कपड़ा वेलवेटी मटीरियल का था.
सोर्स- योगेन शाह
व्हाइट, स्काई ब्लू और जार्क ब्लू से इसपर टाई एंड डाई हुई थी.
सोर्स- योगेन शाह
लेयरिंग के साथ इस आउटफिट को बनाया था. इसके ऊपर सितारे, चांद, मछली लगाए थे जो गोल्डन कलर के थे.
सोर्स- योगेन शाह
सिल्वर हाई हील्स, बालों में बन और न्यूड मेकअप के साथ उर्फी ने लुक को कम्प्लीट किया हुआ था.
सोर्स- योगेन शाह
ये भी देखें
भारत-पाकिस्तान में तनाव, हानिया आमिर को इंडियन फैंस ने भेजी पानी की बोतलें, Video
तलाक के बाद एक्ट्रेस ने खरीदा करोड़ों का घर, महंगी शॉपिंग करने पर हुई ट्रोल, बोली- मैं गरीब...
4 साल बाद एक्टर का कमबैक, हुआ इमोशनल, निकले आंसू, सुनील शेट्टी ने संभाला, बोला- जिंदगी...
पति सिद्धार्थ संग बेबीमून पर कियारा, चेहरे पर दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो, छिपाया बेबी बंप