16 February 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

उर्फी को उठाकर वैन में चढ़ाया, चलना मुश्किल, ड्रेस ने ऐसा हाल किया

उर्फी ने पहनी अजीब सी ड्रेस

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद फिर से एक अनोखी ड्रेस पहनकर सामने आई हैं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

इस बार की ड्रेस कुछ ज्यादा ही अजीब है. उर्फी का इसमें चलना तक भारी हो रहा है. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

गोल्डन शिमरी यह ड्रेस ऑफ शोल्डर है. फ्रंट से इसमें पेट तक बड़ा सा कट लगा हुआ है. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

यह ड्रेस इतनी स्लीक है कि उर्फी इसमें ठीक से पैर उठाकर चल भी नहीं पा रही हैं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

बालों को कर्ल करके एक्ट्रेस ने बांधा हुआ है. कानों में गोल्डन मैचिंग हूप्स पहने हुए हैं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

इस ड्रेस में शूट कराने के बाद जब उर्फी बाहर आईं तो पहले उन्होंने पैपराजी को पोज दिए.

सोर्स- इंस्टाग्राम

इसके बाद जब वैनिटी वैन में चढ़ने की बारी आई तो यह करना इनके लिए मुश्किल हो गया. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

मजेदार बात यह रही कि उर्फी को उनकी बहन और दोस्तों ने उठाकर वैनिटी वैन में चढ़ाया. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

यह सब देखकर फैन्स की हंसी रुक नहीं पा रही है. यूजर्स इनपर हंसने के साथ इन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं.

सोर्स- इंस्टाग्राम

लोगों का कहना है कि ऐसी ड्रेस पहननी ही क्यों है, जिसमें चलना मुश्किल रहे. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

एक यूजर ने लिखा कि यह बतख की तरह क्यों मटक कर चल रही है?

सोर्स- इंस्टाग्राम

जो भी कहो, उर्फी हैं बड़ी मजेदार. उर्फी का वीडियो देखकर आप भी हंस सकते हैं.

सोर्स- इंस्टाग्राम