4 March 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

न मर्सेडीज, न BMW, जानें उर्फी ने कौन सी कार खरीदी? 35 लाख कीमत

उर्फी ने खरीदी गाड़ी

इन दिनों उर्फी जावेद कुछ ज्यादा ही सुर्खियां बटोरती नजर आ रही हैं. 

सोशल मीडिया सेंसेशन की किस्मत जो चमक उठी है. लगातार करियर में यह आगे बढ़ रही हैं.

उर्फी एक के बाद एक अपने सपनों को पूरा कर रही हैं. 

करें भी क्यों न, आखिर उर्फी ने यहां तक पहुंचने के लिए इतनी मेहनत जो की है. 

उर्फी ने फैन्स को खुशखबरी देते हुए अपनी नई गाड़ी के बारे में बताया है. 

उर्फी ने जीप मैरेडियन गाड़ी खरीदी है जो भूरे रंग की है. 

इसकी कीमत 35 लाख रुपये बताई जा रही है. उन्हें न बीएमडब्ल्यू और न मर्सेडीज, बल्कि अलग ही कंपनी की कार खरीदी है. 

उर्फी को फैन्स उनके नए मेहमान के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं. 

अब देखना ये है कि उर्फी क्या नया करती हैं. इन्हें और कितने न्यू प्रोजेक्ट्स में बड़े सितारों संग काम करते देखा जाता है.