उर्फी जावेद ने एक बार फिर अपने बोल्ड लुक से हर किसी को हैरान कर दिया है.
उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर टॉपलेस होकर एक वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में उर्फी सिर्फ एक हाथ में ब्लैक शिमरी कपड़ा पहने हुए नजर आ रही हैं.
उर्फी की आधी अपर बॉडी शिमरी कपड़े से ढकी है और आधी बॉडी को उन्होंने हाथ से ढका है.
इस बोल्ड लुक में उर्फी जावेद जलवे बिखेर रही हैं.
उर्फी जावेद ने अपना लुक शेयर करके अनुपमा एक्टर सुधांशु पांडे को जवाब दिया है.
सुधांशु पांडे ने उर्फी के दिवाली पर टॉपलेस वीडियो शेयर करने को घटिया बताया था.
उर्फी जावेद ने अब फिर से टॉपलेस वीडियो शेयर करके सुधांशु पांडे और अपने हेटर्स को जवाब दिया है.
उर्फी जावेद के इस बोल्ड अंदाज पर आपकी क्या राय है. बताइएगा जरूर.