उर्फी जावेद जो पहनती हैं, उसे ट्राई करना हर किसी के बस की बात नहीं. एक्ट्रेस का एक और अतरंगी लुक सामने आया है.
उर्फी जावेद ने एक अवॉर्ड शो में अपने हुस्न का जलवा बिखेरा. उन्होंने टॉप की बजाय शरीर पर सांप लपेटे. घबराए नहीं, ये सांप रियल नहीं हैं.
उर्फी ने सांप की शेप का रिवीलिंग डिजाइन पहना है. इसे उन्होंने ग्रीन कलर की लॉन्ग स्कर्ट संग टीमअप किया है.
बैकलेस और रिवीलिंग फ्रंट का ये स्टाइलिश स्नेक डिजाइन उर्फी को ग्लैम लुक दे रहा है. एक्ट्रेस का ये नागिन लुक वायरल हो गया है.
उर्फी इस शानदार आउटफिट के साथ हाई हेयरबन, ग्लोइंग मेकअप में दिखीं. एक तस्वीर में वे नागिन पोज भी देती दिखीं.
एक्ट्रेस का ये लुक पोस्ट होते ही वायरल हो गया है. कईयों ने उर्फी की क्रिएटिविटी को पसंद किया है.
मगर कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनकी समझ में उर्फी का फैशन नहीं आया है. लोगों ने उन्हें ट्रोल किया है.
यूजर लिखता है- लुंगी पहनकर आई उर्फी. एक्ट्रेस को नागिन टैग मिल रहा है. किसी ने लिखा- ये नागमणि के लिए रूप बदलती है.
शख्स के मुताबिक, उर्फी नाग से ज्यादा जहरीली हैं. कईयों ने डिस्लाइक बटन प्रेस करने की सलाह दी है.
एक ने लिखा- देश को बचाओ, इतना बॉडी शो तो विदेश में भी नहीं होता. यूजर्स ने उर्फी के हेयरडो का भी मजाक बनाया.
एक्ट्रेस ने हाई हेयरबन के साथ माथे पर बालों से खास डिजाइन बना रखा है. इसी को देख कईयों ने मजे लिए हैं.