उर्फी ने पिज्जा से बनाया बिकिनी टॉप, ट्रोल्स बोले- खाना तो छोड़ दो मैडम

12 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

कतरन, बाल और पेड़ की छाल से ड्रेस बनाने के बाद अब उर्फी जावेद खाने के आइटम तक पहुंच गई हैं. उन्होंने सबकी फेवरेट डिश पिज्जा से टॉप बना डाला है.

उर्फी ने पिज्जा से बनाया टॉप

उर्फी ने अपना नया वीडियो शेयर किया है. इसमें वो पिज्जा खाते नजर आ रही हैं. इसके बाद उन्हें पिज्जा पहने हुए आप देखेंगे.

वीडियो की शुरुआत में उर्फी पिज्जा की बाइट लेती हैं. इसके बाद वो अपना पिज्जा से बना टॉप फ्लॉन्ट करती हैं. इसे उन्होंने दो पिज्जा स्लाइस को धागे से बांधकर बनाया है.

अपने पिज्जा टॉप के साथ उर्फी जावेद ने ब्लैक शॉर्ट्स वाली लॉन्ग नेटेड स्कर्ट पहनी है. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'कोई खाना चाहता है?'

यूजर्स को उर्फी का नया लुक देखकर झटका लगा है. कुछ ने इसकी तारीफ की तो कुछ ने उर्फी का मजाक उड़ाया.

एक यूजर ने लिखा, 'नहीं हमें समोसा पसंद है. हम देसी लोग हैं.' दूसरे ने लिखा, 'जो कोई नहीं सोचता, वो उर्फी सोचती है.'

एक और यूजर ने लिखा, 'कम से कम खाने की चीज को तो छोड़ दो.' एक अन्य ने कमेंट किया, 'खाने का तो मजाक मत बनाओ.'

बहुत से यूजर्स ऐसे भी हैं, जो कह रहे हैं कि अब वो कभी पिज्जा नहीं खा पाएंगे. वहीं फैंस का कहना है कि उर्फी जैसा फैशन कोई और कर ही नहीं सकता.

इससे पहले उर्फी जावेद को अजीब सा चोगा पहने देखा गया था. उनके इस लुक का भी काफी मजाक उड़ाया गया था.