30 March, 2023 Photos: Yogen Shah

उर्फी ने लपेटा मछली का जाल, बालों में बांधा गजरा, फैशन देख चकराए फैन्स

उर्फी जावेद का नया लुक

ग्लैमरस गर्ल उर्फी जावेद का नया फैशन एक्सपेरिमेंट सामने आया है. एक्ट्रेस ने ग्रीन नेट का यूज कर रिवीलिंग आउटफिट बनाया है.

उर्फी ने फुल स्लीवज वन ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप और पैंट बनाई है. जालीदार आउटफिट में एक्ट्रेस ने टशन दिखाया. 

इस लुक को एक्ट्रेस ने हाई हील्स, पर्पल लिपस्टिक, ग्रीन ईयरिंग्स, विंग्ड आईलाइनर, लाइट बेस मेकअप के साथ कंप्लीट किया.

उर्फी के इस लुक में सबसे खास था उनका हेयरस्टाइल. एक्ट्रेस ने बन बनाकर उसपर गजरा लगाया है.

एक्ट्रेस का ये नया लुक सामने आते ही सुर्खियां बटोर रहा है. किसी ने इसे पसंद किया है तो किसी ने डिस्लाइक.

मगर एक बात तो है, एक्ट्रेस ने फैशन के साथ एक्सपेरिमेंट जरूर किया है. उर्फी का ये लुक सोशल मीडिया पर बज बनाए हुए है.

कईयों को उनका ड्रेसिंग सेंस और आउटफिट समझ नहीं आया है. एक यूजर ने इस आउटफिट को मछली का जाल से बना बताया. 

उर्फी को ट्रोल करते हुए एक शख्स ने लिखा- ये क्या फैशन है. फैशन के नाम पर कुछ भी. दूसरे ने लिखा- अब तो बस करो.

आपको कैसा लगा उर्फी जावेद का ये लुक, हमें जरूर बताएं.