उर्फी का कमाल, कैन का ढक्कन खोला और बना दी ड्रेस
जो चीजें हम बेकार समझ कर फेंक देते हैं. उर्फी जावेद उन्ही चीजों की ड्रेस बना डालती हैं.
जंजीर, टेप, रस्सी और फोन के बाद अब उर्फी जावेद ने कैन के ढक्कन से आउटफिट बनाई है.
फैशन क्वीन उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर नया वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में उर्फी जावेद पहले कोल्ड ड्रिंक पीती दिखती हैं.
इसके बाद उन्हें कैन से निकले ढक्कन से बना टॉप पहने हुए देखा जाता है.
हम कभी सोच भी नहीं सकते थे कि कैन से ड्रेस तैयार की जा सकती है.
पर उर्फी जावेद तो हमेशा लोगों की सोच से परे ही काम करती हैं.
कई बार उर्फी को इन ड्रेसेस की वजह से परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है.
पर लगता है कि उर्फी डर के आगे जीत है वाले कॉन्सेप्ट पर चलती हैं.