उर्फी जावेद हर बार एक नया ही अतरंगी फैशन लेकर आती हैं.
कभी घड़ी, ब्लेड, टेप तो कभी कांच. उर्फी लोगों को हैरत में डालने का एक मौका नहीं छोड़ती हैं.
उर्फी फैशन के मामले में हद से ज्यादा रिस्क लेने से भी नहीं डरती हैं.
कई बार उर्फी बिना कुछ पहने हाथ से भी अपने बदन को ढंकती नजर आई हैं.
उर्फी का चार्म भी इतना अमेजिंग है कि फोटो या वीडियो आते ही लाइक्स और कमेंट्स की भरमार लग जाती है.
इस बार भी उर्फी एक नया ही आइडिया लेकर आई हैं, जिसे देख आप भी कहेंगे ये उर्फी ही कर सकती हैं.
देर से ही सही उर्फी को हैलोवीन की याद आई. उन्होंने चोट पर यूज होने वाले बैंडेज को ही अपने बदन पर लपेट लिया है.
उर्फी ने लूक को कम्प्लीट करने के लिए डार्क ब्लैक-मरून रंग की लिप्स्टिक लगाई है और हाई बन बनाया है.
उर्फी के इस हैलोवीन लुक को देखकर कोई उन्हें ट्रोल कर रहा है तो वहीं कई लोग उनके एक्सपेरिमेंट की तारीफ कर रहे हैं.