31 December 2022 सोर्स- इंस्टाग्राम

नकली नेल्स से बनाई उर्फी ने ड्रेस, यूजर्स ने पूछा- दीदी, ये चुभ नहीं रहे?

सोशल मीडिया सेंशन कहें या क्रिएटिव इंसान, उर्फी अपने स्टाइल से फैन्स का दिल हमेशा जीत लेती हैं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

हर बार कोई न कोई नया तरीका अपनाकर अपनी ड्रेस खुद बनाती हैं.

सोर्स- इंस्टाग्राम

कई बार इनके आउटफिट त्योहारों से भी इंस्पायर्ड रहते हैं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

न्यू ईयर 2023 दस्तक देने को है और उर्फी ने साल 2022 की अपने लिए लास्ट ड्रेस बनाई है.

सोर्स- इंस्टाग्राम

वह भी नकली नेल्स से. उर्फी को यह आइडिया उनके दोस्त ने दिया है.

सोर्स- इंस्टाग्राम

उर्फी ने एक फनी वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने नकली नेल्स से ड्रेस बनाई और पहन ली.

सोर्स- इंस्टाग्राम

ब्रालेट और मिनी स्कर्ट के साथ नेल्स से ही उर्फी ने नेकलेस रेडी किया है.

सोर्स- इंस्टाग्राम

बालों को खुला रखा है, न्यूड मेकअप किया है और हाई हील्स से लुक को कम्प्लीट किया है.

सोर्स- इंस्टाग्राम

यूजर्स उर्फी के इस अतरंगी स्टाइल को देखकर बेहोश हो गए हैं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

एक ने लिखा कि दीदी, ये नेल्स आपको चुभ नहीं रहे हैं क्या?

सोर्स- इंस्टाग्राम

वहीं, उर्फी ने खुद का यह वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि मैं साल 2022 की सबसे ज्यादा शेमलेस और नापसंद की जाने वाली लड़की रही हूं.

सोर्स- इंस्टाग्राम