21 February 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

अंबानी फैमिली के फेवरेट डिजाइनर की मॉडल बनीं उर्फी, पहनी सिल्क ट्यूल साड़ी

उर्फी ने पहनी साड़ी

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद, फैन्स के मुताबिक, आजकल कुछ ढंग के कपड़े पहन रही हैं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

हाल ही में उर्फी ने इंडस्ट्री के बिगेस्ट डिजाइनर के कपड़े पहनकर फोटोशूट कराया है. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

आप भी चौंक गए न? हां, उर्फी के साथ अबू जानी संदीप खोसला ने कोलैबोरेट किया है. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

वही अबू जानी संदीप खोसला जो अंबानी परिवार के अलावा बच्चन फैमिली के कपड़े डिजाइन करते हैं.

सोर्स- इंस्टाग्राम

हाल ही में अनंत अंबानी की सगाई पर राधिका से लेकर ईशा, आकाश और नीता अंबानी ने इन्हीं के आउटफिट्स पहने थे. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

सिर्फ इतना ही नहीं, श्वेता बच्चन और उनकी बेटी नव्या तो पार्टी से लेकर घर में होने वाले सेलिब्रेशन तक में इनके द्वारा डिजाइन कपड़े पहनती हैं.

सोर्स- इंस्टाग्राम

हाल ही में नव्या ने एक रेड सूट की फोटोज डाली थीं. वो अबू जानी द्वारा डिजाइन किया था. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

श्वेता बच्चन का रॉयल लुक अबू जानी द्वारा ही बनाया हुआ होता है.

सोर्स- इंस्टाग्राम

और इस बार बारी उर्फी जावेद की रही. एक्ट्रेस ने अबू जानी द्वारा डिजाइन गोल्डन साड़ी पहनी है, जिसपर सिल्वर और गोल्ड धागे से क्रिस्टल और सीक्वेंस वर्क हुआ है.

सोर्स- इंस्टाग्राम

साड़ी के किनारी पर सर्कुलर डिजाइन में नेट लगी है. जो इसे काफी अलग लुक दे रही है. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

उर्फी ने इसके साथ ब्रोकेड गोल्डन हैवी पैडेड ब्लाउज कैरी किया है. प्लंजिंग नेकलाइन, कट स्लीव्ज ब्लाउज में फ्रंट से ऊपर की ओर वी शेप है. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

उर्फी का कम्प्लीट नो जूलरी लुक है. साड़ी इतनी शिमरी है कि इनके बॉडी कर्व्ज काफी खूबसूरत लग रहे हैं.

सोर्स- इंस्टाग्राम

न्यूड लिप शेड, खुले बाल और स्मोकी आई मेकअप में उर्फी कहर ढाती नजर आ रही हैं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

बैकग्राउंड में एक बड़ा सा गोल्डन मिरर है, जिसके सहारे से उर्फी कैमरे में पोज देती नजर आ रही हैं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

बता दें कि उर्फी की ये साड़ी सिल्क ट्यूल फैब्रिक से बनी है. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

इस फैब्रिक की खास बात यह होती है कि यह काफी हल्का होता है जो सिल्क धागे और कॉटन के धागे से बनता है. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

कई बार इसमें नायलॉन के सिन्थेटिक धागों का भी इस्तेमाल होता है. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

इसे ज्यादातर हाई क्वालिटी एम्ब्रॉयड्री के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है. साथ ही फैशन फील्ड में इसका और भी चीजों में इस्तेमाल होता है. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

उर्फी को इस अंदाज में देखकर यूजर्स की बोलती बंद हो गई है. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

फैन्स इनकी स्टाइलिंग को सराह रहे हैं. उनका कहना है कि पॉपुलर तो ये पहली भी थीं, लेकिन अब जाकर इन्होंने सही राह पकड़ी है. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

अब वो कटे-फटे कपड़े पहनकर इन्हें पॉपुलर होने की जरूरत नहीं. बड़े डिजाइन ने जो इनके साथ कोलैबोरेट कर लिया है. 

सोर्स- इंस्टाग्राम