उर्फी जावेद ने लगवाए दर्दनाक इंजेक्शन्स! सूजे होंठ-बिगड़ा चेहरा, बोलीं- 18 की उम्र से...

20 July 2025

Photo: Instagram @urf7i

सोशल मीडिया पर अपने यूनीक फैशन सेंस से मशहूर एक्ट्रेस उर्फी जावेद एक बार फिर सुर्खियों में आ चुकी हैं. उन्होंने अपने लिप फिलर्स हटाने की कोशिश की.

परेशान हुईं उर्फी जावेद

Photo: Instagram @urf7i

जिसके कारण उन्हें बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा है. उर्फी का पूरा मुंह सूज चुका है जिसकी वजह से वो कुछ बोल भी नहीं पा रही हैं. उन्हें चेहरे पर मास्क लगाए भी देखा गया है.

Photo: Instagram @viralbhayani

पैप्स ने जब उर्फी को परेशान देखा तो वो उनसे जानने की कोशिश करने लगे. जिसमें एक्ट्रेस ने बताया कि उनके होंठ सूज गए हैं. उर्फी इस दौरान ठीक से बात भी नहीं कर पा रही थीं.

Photo: Instagram @viralbhayani

उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर भी लिप फिलर्स निकालने की बात लिखी थी. उन्होंने बताया कि जब वो 18 साल की थीं, तब उन्होंने लिप फिलर्स कराए थे. अब वो इसे कुछ समय के लिए निकलवा रही हैं.

Photo: Instagram @urf7i

हालांकि उर्फी की लिप फिलर सर्जरी उनपर भारी पड़ गई. उनके डॉक्टर्स की गलती के कारण उनका पूरा मुंह सूज चुका है. उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर इसका पूरा वीडियो शेयर कर सारी कहानी समझाई है.

Photo: Instagram @urf7i

उर्फी ने बताया कि उनके लिप फिलर्स सही से नहीं लगे थे जिसे उन्होंने हटाने का फैसला किया. वो बाद में अच्छे से दोबारा इसे लगवाएंगी. लेकिन सर्जरी के दौरान इंजेक्शन लगने के बाद उनका चेहरा तुरंत सूजने लगा. 

Photo: Instagram @urf7i

धीरे-धीरे उनके होंठ की हालत खराब होती रही और पूरा मुंह लाल होकर सूज गया. अंत में उर्फी ने दिखाया कि उनका चेहरा कितना ज्यादा सूजा हुआ था. एक्ट्रेस का कहना है कि वो बाद में पूरे ट्रीटमेंट का रिजल्ट भी दिखाएंगी.

Photo: Instagram @urf7i