रिश्ते में करोड़पति एक्ट्रेस, किसे कर रही डेट? पहली बार BF की दिखाई झलक

20 Aug 2025

Photo: Instagram @urf7i

एक्ट्रेस, सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद ने कुछ दिनों पहले बताया था कि वो किसी शख्स को डेट कर रही हैं. दिल्ली का वो रहने वाला है. 

उर्फी ने दिखाई बॉयफ्रेंड की झलक

Photo: Instagram @urf7i

अब उर्फी ने एक फोटो शेयर की, जिसपर उन्होंने लिखा, मैं अपने बॉयफ्रेंड को काफी मिस कर रही हूं. इसी के साथ कौस त्रिवेदी नाम के शख्स को उन्होंने टैग किया है. 

Photo: Instagram @urf7i

बता दें कि उर्फी का कहना था कि उनका बॉयफ्रेंड सोशल मीडिया से काफी दूर रहता है. उसकी कोई पहचान नहीं है. लेकिन जबसे उन्होंने ये फोटो शेयर की है, फैन्स का पूछना है कि ये कैसे सोशल मीडिया पर आ गया?

Photo: Instagram @urf7i

कौस ने भी उर्फी जावेद की फोटो को रीपोस्ट किया था. साथ ही दिखाया था कि वो दोनों ही लंच को साथ में काफी एन्जॉय कर रहे हैं. 

Photo: Instagram @urf7i

बता दें कि उर्फी के बॉयफ्रेंड कौस की सोशल मीडिया पर कुछ खास जानकारी उपलब्ध नहीं है, केवल फोटो ही एक्ट्रेस ने शेयर की है.

Photo: Instagram @urf7i

इंस्टाग्राम पर एक नजर दौड़ाई जाए तो कौस के 2300 से थोड़े ही ज्यादा फॉलोअर्स हैं. हो सकता है कि आने वाले समय में इनकी फैन फॉलोइंग बढ़ जाए. 

Photo: Instagram @urf7i

इंस्टाग्राम प्रोफाइल देखने पर पता लगता है कि वो इंडिया में कम और विदेश में अपना ज्यादा समय बिताते हैं. उन्होंने अपनी बायो में लिखाहुआ है- मैं मशहूर तो नहीं, लेकिन लोग मुझे जानते जरूर हैं.   

Photo: Instagram @urf7i