बिग बॉस ओटीटी से पहले ही हफ्ते में बाहर होने वाली उर्फी जावेद आज एक फैशन क्वीन के तौर पर जानी जाती हैं.
उर्फी के सिजलिंग लुक्स, डिजाइनर आउटफिट्स और मेकअप चर्चा में बने रहते हैं.
अब एक्ट्रेस ने अपने नए फोटोशूट से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.
नए फोटो में उर्फी रेड कलर की थाई हाई स्लिट ड्रेस में सिजलिंग पोज देते हुए नजर आ रही हैं.
तस्वीरों में उर्फी की ड्रेस की एक साइड की स्ट्रिप नीचे की ओर गिरी हुई है, ऐसे में उर्फी अपनी ड्रेस को हाथ से संभालते हुए पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं.
खास बात यह है कि उर्फी रेड थाई हाई स्लिट ड्रेस में अपनी रेड एंड ब्लैक ब्रा को भी फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं.
स्मोकी आईशैडो के साथ एक्ट्रेस ने न्यूड कलर की शाइनी लिपस्टिक लगाई है.
उर्फी की सुपर सिजलिंग तस्वीरें इंटरनेट का टेंपरेचर हाई कर रही हैं और तेजी से वायरल हो रही हैं.
तस्वीरों में उर्फी का बोल्ड लुक देखने को मिल रहा है.
इससे पहले भी उर्फी बोल्ड अंदाज में फोटोशूट करवा चुकी हैं.
ब्लैक थाई हाई स्लिट ड्रेस में उर्फी कमाल लग रही हैं.
दरअसल, उर्फी जावेद ने हाल ही में फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स नाइट अटेंड की, जिसमें उन्होंने ब्लैक थाई हाई स्लिट ड्रेस पहनी है.
ब्लैक थाई हाई स्लिट ड्रेस में उर्फी अपने लेग्स फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं. वीडियो के कैप्शन में उर्फी ने लिखा, मेरा लुक फिल्मफेयर अचीवर्स नाइट के दौरान यह रहा."
इससे पहले भी उर्फी जावेद ने फैन्स को अपडेट दिया था कि उनका इस बार फिल्मफेयर में लुक काफी खास होने वाला है.
वह अक्सर अपने लुक्स और DIY वीडियो शेयर करती रहती हैं.
कभी उर्फी शार्ट ड्रेस पर बैकलेस स्टाइलिंग कैरी करती है, तो कभी बेसिक जींस व टॉप में बैकलेस ट्राई करती हैं.
इन ग्लैमरस तस्वीरों के साथ-साथ उर्फी के मजेदार कैप्शन भी फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं.
उर्फी लिखती हैं, ''समझ नहीं आ रहा कि क्या कैप्शन लिखूं, गूगल भी कर लिया. फिर याद आया कि मेरे पास आप हैं.''
एक अन्य कैप्शन में उर्फी सोसायटी पर तंज कसती हैं, ''वे मुझसे कहते हैं, ढक लो, तो मैंने अपने अंदाज में खुद को कवर किया है.''
उर्फी कई बार तो विवादों में भी फंस चुकी हैं हालांकि एक्ट्रेस का कहना है कि उनको इन विवादों से कोई फर्क नहीं पड़ता है.
उर्फी हाल ही में ब्लू रिप्ड जीन्स में स्पॉट हुईं, जो दिखने में काफी अजीब स्टाइल की थी. इसके साथ एक्ट्रेस ने व्हाइट स्पोर्ट्स ब्रा पहना था.
उर्फी ने बालों को बांधा हुआ था, साथ ही न्यूड मेकअप किया हुआ था.
कई बार यह ट्रोल्स के निशाने पर भी आती हैं. हालांकि, समय-समय पर उर्फी भी इन्हें मुंहतोड़ जवाब देती रहती हैं.
उर्फी के मुताबिक, लास्ट मोमेंट पर उनके डिजाइनर ने उन्हें धोखा दे दिया और अब वह फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के लिए अपनी ड्रेस खुद सिल रही हैं.
उर्फी ने कहा था "मैं बस वही पहनती हूं जो मुझे पहनना पसंद है. मैं नहीं जानती कि किस बात पर क्या तमाशा बन जाएगा या क्या होगा."