24 फरवरी 2023 फोटो सोर्स: मितेश रजानी इंस्टाग्राम

'डरना मना है' उर्फी जावेद के गुलाबी बाल, अतरंगी अदाएं देखकर यही कहेंगे आप

उर्फी का अतरंगी अंदाज

उर्फी जावेद ने एक मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया है, जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. तस्वीरों में उर्फी को अपने अतरंगी अंदाज में देखा जा सकता है.

फोटो सोर्स: डर्टी मैगजीन

बालों को पिंक कलर में रंगे उर्फी जावेद एक से बढ़कर एक अतरंगी आउट्फिट में पोज करती नजर आ रही हैं.

फोटो सोर्स: डर्टी मैगजीन

इस फोटोशूट के लिए उन्होंने 6 बड़े और जाने-माने डिजाइनर्स के साथ काम किया है. इसमें अनामिका खन्ना भी शामिल हैन.

फोटो सोर्स: डर्टी मैगजीन

डिजाइनर अनामिका खन्ना ने उर्फी के लिए हैंड एम्ब्रॉयडरी आर्टवर्क आउट्फिट बनाया है. इसमें एक्ट्रेस का लुक देखने लायक है.

फोटो सोर्स: डर्टी मैगजीन

इससे पहले आई तस्वीरों में उर्फी को गोल्ड की ब्रेस्टप्लेट पहने देखा गया था. उन्होंने बताया कि इस स्टाइल को उन्होंने अपने से बनाने की कोशिश की थी, लेकिन कामयाब नहीं हो पाई थीं.

फोटो सोर्स: डर्टी मैगजीन

एक और फोटो में उर्फी को ट्रांसपेरेंट मेटल मैश कैटसूट पहने देखा गया. इस आउट्फिट को उर्फी के फेवरेट डिजाइनर Bloni ने बनाया है. 

फोटो सोर्स: डर्टी मैगजीन

अनामिका खन्ना बॉलीवुड की बड़ी डिजाइनर्स में से एक हैं. उन्होंने सोनम कपूर से लेकर माधुरी दीक्षित तक के लिए कपड़े बनाए हैं.

फोटो सोर्स: डर्टी मैगजीन

उर्फी बड़े डिजाइनर्स के कपड़ों की कॉपी खुद बनाकर पहनती हैं. इसका कारण है उनके पास पैसे और कनेक्शन की कमी. उनकी यही बात कई लोगों को पसंद आई है.

फोटो सोर्स: डर्टी मैगजीन

अनामिका से पहले उर्फी ने फेमस डिजाइनर डूओ अबू जानी और संदीप खोसला के साथ काम किया था. उनका लुक काफी वायरल हुआ था.

फोटो सोर्स: डर्टी मैगजीन