उर्फी जावेद अपने फैशन सेंस को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं.
हाल ही में उर्फी ने अपने इंस्टा हैंडल पर क्रोचेट ब्रालेट के साथ डेनिम जीन्स पहने फोटोज शेयर की हैं.
ब्लू कलर का मांग टीका और मैचिंग क्रोचेट ब्रालेट में उर्फी काफी हॉट लग रही हैं.
उर्फी की कमर पर बना टैटू उनके लुक्स में चार चांद लगा रहा है.
इस ड्रेस में उर्फी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'यह बहुत से लोग नहीं जानते हैं, लेकिन मेरी केवल 4 उंगलियां हैं.'
इससे पहले उर्फी फ्लोरल ब्रालेट और बेल बॉटम में फोटोशूट करवा चुकी हैं.
उर्फी ने इस गेटअप के साथ राउंड ईयररिंग्स पहने हैं.
इस लुक में उर्फी काफी स्ट्निंग और बोल्ड नजर आ रही हैं.
उर्फी ने इस फोटो में ब्लू ब्रालेट के साथ व्हाइट पैंट कैरी किया है.
उर्फी ने इस ड्रेस का एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें वे खुद से स्लीव्स बनाती नजर आ रही हैं.
फ्लोरल कोट पैंट में उर्फी का यह वीडियो भी काफी वायरल हुआ.
उर्फी का हर पहनावा एक दूसरे से अलग होता है.