फैशन के मामले में उर्फी जावेद जैसा कोई नहीं है. उर्फी ने एक बार फिर फैंस को इंप्रेस कर दिया है.
उर्फी को एयरपोर्ट पर बोल्ड लुक में स्पॉट किया गया. फैंस उन्हें देखते ही रह गए.
उर्फी स्काई ब्लू की कलर की ब्रा और मैचिंग शॉर्ट स्कर्ट में दिखीं.
रिवीलिंग बैकलेस ब्रा-स्कर्ट संग उर्फी ने व्हाइट कलर के फंकी सनग्लासेस कैरी किए.
बोल्ड ड्रेस संग उर्फी ने मेकअप को न्यूड रखा. हाई बन में एक्ट्रेस स्टनिंग लगीं.
बोल्ड और बैकलेस ड्रेस में उर्फी जावेद का लुक सुपर सिजलिंग है.
बोल्ड ड्रेस और हाई हील्स में उर्फी जावेद का किलर लुक देखने लायक है.
नए लुक में उर्फी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. फैंस उर्फी पर फिदा हो गए हैं.