जब ब्लू मोनोकिनी में पूल में उतरीं उर्फी
कहना गलत नहीं होगा कि एक्ट्रेस उर्फी जावेद अब एक सोशल मीडिया सेनसेशन बन चुकी हैं.
फैंस को उनकी तस्वीरों का इंतजार रहता है. उर्फी अपने बोल्ड अंदाज से सुर्खियां बटोर रही हैं.
उर्फी ने अब स्विमिंग पूल में फोटोशूट कराया है. वह ब्लू मोनोकिनी पहने नजर आ रही हैं.
स्विमसूट में उर्फी ने कई पोज दिए हैं और वह अपना टोन्ड फिगर भी फ्लॉन्ट कर रही हैं.
तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं. फैंस फायर और हार्ट इमोजी से रिएक्ट कर रहे हैं.
उर्फी जावेद अक्सर बिकिनी और दूसरे बोल्ड लिबास में तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
उर्फी को कई बार अपने अलग किस्म के फैशन सेंस की वजह से ट्रोल भी होना पड़ता है.
हालांकि, उर्फी का कहना है कि उनको इस ट्रोलिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता है.
कुछ वक्त पहले उर्फी इस ट्रांसपेरेंट काले लिबास में नजर आई थीं.
ट्रोल्स ने कई बार अपनी हदें पार कीं. कुछ ने तो उर्फी को ब्रा पहनने की नसीहत दे डाली.
Pic Credit: urf7i/instagramकुछ वक्त पहले वह इस पिंक स्कर्ट में नजर आई थीं. स्कर्ट में लगे ट्रायंगल कट की वजह से तस्वीरों ने सुर्खियां बटोरीं.
Pic Credit: Yogen Shahहाल ही में शेयर तस्वीरों में उर्फी यलो ब्रा और लेदर पैंट्स में दिखीं. कुछ ट्रोल्स ने उन्हें काली पीली टैक्सी कह दिया.
Pic Credit: urf7i/instagramउर्फी अपने कपड़ों से लगातार एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं. उनके कई वीडियोज इसके गवाह हैं.