11th January 2021

उर्फी का 'ब्लैक मैजिक', अब स्कर्ट-ब्रा में दिखीं

एक्ट्रेस और सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद पर ब्लैक का खुमार छाया हुआ है. 

 Crdit: urf7i Instagram

उर्फी का फैशन सेंस गजब का है. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं. 

 Crdit: urf7i Instagram

उर्फी जावेद ने बीते कुछ वक्त में ब्लैक आउटफिट्स में कई तस्वीरें शेयर की हैं. 

 Crdit: urf7i Instagram

उर्फी ने अब  ब्लैक ब्रा और ब्लैक कलर की ही मिनी स्कर्ट में फोटोज पोस्ट की हैं. 

 Crdit: urf7i Instagram

उन्होंने ने इस लिबास के साथ हेवी नेकलेस और ईयर रिंग्स कैरी किए हैं. 

 Crdit: urf7i Instagram

उर्फी ने अपने बालों को कर्ली लुक दिया है. तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं. 

 Crdit: urf7i Instagram

उर्फी ने इससे पहले भी ब्लैक आउटफिट में अक्सर तस्वीरें शेयर करती रही हैं. 

 Crdit: urf7i Instagram

उर्फी ने यह सी-थ्रू ड्रेस पहनकर तहलका मचा दिया था. इन तस्वीरों पर खूब चर्चा हुई.

 Crdit: urf7i Instagram

फैशन एक्सपर्ट्स ने माना कि उर्फी का यह ब्लैक लिबास एक इंटरनैशनल मॉडल की कॉपी है. 

 Crdit: urf7i Instagram

ब्लैक ब्रा और ब्लू डेनिम शॉर्ट्स में उर्फी की यह तस्वीर भी वायरल हुई थी. 

 Crdit: urf7i Instagram

उर्फी ने हाल ही में ब्लैक कलर की हाई स्लिट ड्रेस में यह तस्वीर शेयर की थी.

 Crdit: urf7i Instagram
मनोरंजन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More