उर्फी का 'ब्लैक मैजिक', अब स्कर्ट-ब्रा में दिखीं
एक्ट्रेस और सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद पर ब्लैक का खुमार छाया हुआ है.
Crdit: urf7i Instagramउर्फी का फैशन सेंस गजब का है. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं.
Crdit: urf7i Instagramउर्फी जावेद ने बीते कुछ वक्त में ब्लैक आउटफिट्स में कई तस्वीरें शेयर की हैं.
उर्फी ने अब ब्लैक ब्रा और ब्लैक कलर की ही मिनी स्कर्ट में फोटोज पोस्ट की हैं.
उन्होंने ने इस लिबास के साथ हेवी नेकलेस और ईयर रिंग्स कैरी किए हैं.
उर्फी ने अपने बालों को कर्ली लुक दिया है. तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं.
उर्फी ने इससे पहले भी ब्लैक आउटफिट में अक्सर तस्वीरें शेयर करती रही हैं.
उर्फी ने यह सी-थ्रू ड्रेस पहनकर तहलका मचा दिया था. इन तस्वीरों पर खूब चर्चा हुई.
फैशन एक्सपर्ट्स ने माना कि उर्फी का यह ब्लैक लिबास एक इंटरनैशनल मॉडल की कॉपी है.
Crdit: urf7i Instagramब्लैक ब्रा और ब्लू डेनिम शॉर्ट्स में उर्फी की यह तस्वीर भी वायरल हुई थी.
Crdit: urf7i Instagramउर्फी ने हाल ही में ब्लैक कलर की हाई स्लिट ड्रेस में यह तस्वीर शेयर की थी.