12th January 2022

उर्फी जावेद के हाथों में नजर आई गीता! 

उर्फी जावेद हर दिन कुछ न कुछ नया करके सोशल मीडिया पर छा जाती हैं.

Pic Crdit: urf7i Instagram

उर्फी जावेद एक बार फिर अपने अलग अंदाज को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. 

Pic Crdit: urf7i Instagram

उर्फी एक टी-शर्ट में नजर आईं, जिसपर लिखा था- मैं जावेद अख्तर की पोती नहीं हूं. 

Credit: Yogen Shah Instagram

उर्फी के मुताबिक,  लोग उन्हें गीतकार जावेद अख्तर की पोती समझते हैं, जिससे वह परेशान हो चुकी हैं. 

Credit: Yogen Shah Instagram

टी-शर्ट के अलावा उर्फी की एक और चीज पर लोगों का ध्यान गया. उन्होंने हाथों में गीता  पकड़ रखी थी.

Credit: Yogen Shah Instagram

उर्फी ने कुछ वक्त पहले इंटरव्यू में बताया था कि वह इस्लाम में भरोसा नहीं करतीं और गीता पढ़ रही हैं. 

Credit: viralbhayani Instagram

उर्फी के मुताबिक, वह मुस्लिम परिवार से हैं, लेकिन उन्हें इस्लाम में भरोसा नहीं. 

Credit: Yogen Shah Instagram

उर्फी ने यह भी कहा कि वह कभी भी किसी मुसलमान से शादी नहीं करेंगी. 

Pic Crdit: urf7i Instagram

उर्फी के मुताबिक, मुस्लिम पुरुष समुदाय की हर महिला को कंट्रोल करना चाहते हैं. 

Pic Crdit: urf7i Instagram

बकौल उर्फी, मुस्लिम उनसे नफरत करते हैं क्योंकि वह एक खास तरीके से बर्ताव नहीं करतीं. 

Pic Crdit: urf7i Instagram

उर्फी का कहना है कि  उन्हें उनके मजहब की वजह से निशाना बनाया जाता रहा है. 

Pic Crdit: urf7i Instagram

उनके मुताबिक, वह फिलहाल किसी भी धर्म का अनुसरण नहीं कर रही हैं.

Pic Crdit: urf7i Instagram

उर्फी ने बताया कि उनकी मां एक धार्मिक महिला हैं लेकिन उन्होंने उन पर धर्म नहीं थोपा. 

Pic Crdit: urf7i Instagram

उर्फी के मुताबिक, उनके भाई-बहन इस्लाम का अनुसरण करते हैं, लेकिन वह नहीं. 

Pic Crdit: urf7i Instagram

उर्फी जावेद आजकल भगवद्गीता पढ़ रही हैं. वह हिंदू धर्म के बारे में और जानना चाहती हैं. 

Pic Crdit: urf7i Instagram
मनोरंजन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More