उर्फी जावेद के हाथों में नजर आई गीता!
उर्फी जावेद हर दिन कुछ न कुछ नया करके सोशल मीडिया पर छा जाती हैं.
उर्फी जावेद एक बार फिर अपने अलग अंदाज को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं.
उर्फी एक टी-शर्ट में नजर आईं, जिसपर लिखा था- मैं जावेद अख्तर की पोती नहीं हूं.
Credit: Yogen Shah Instagramउर्फी के मुताबिक, लोग उन्हें गीतकार जावेद अख्तर की पोती समझते हैं, जिससे वह परेशान हो चुकी हैं.
टी-शर्ट के अलावा उर्फी की एक और चीज पर लोगों का ध्यान गया. उन्होंने हाथों में गीता पकड़ रखी थी.
उर्फी ने कुछ वक्त पहले इंटरव्यू में बताया था कि वह इस्लाम में भरोसा नहीं करतीं और गीता पढ़ रही हैं.
उर्फी के मुताबिक, वह मुस्लिम परिवार से हैं, लेकिन उन्हें इस्लाम में भरोसा नहीं.
उर्फी ने यह भी कहा कि वह कभी भी किसी मुसलमान से शादी नहीं करेंगी.
उर्फी के मुताबिक, मुस्लिम पुरुष समुदाय की हर महिला को कंट्रोल करना चाहते हैं.
बकौल उर्फी, मुस्लिम उनसे नफरत करते हैं क्योंकि वह एक खास तरीके से बर्ताव नहीं करतीं.
उर्फी का कहना है कि उन्हें उनके मजहब की वजह से निशाना बनाया जाता रहा है.
Pic Crdit: urf7i Instagramउनके मुताबिक, वह फिलहाल किसी भी धर्म का अनुसरण नहीं कर रही हैं.
Pic Crdit: urf7i Instagramउर्फी ने बताया कि उनकी मां एक धार्मिक महिला हैं लेकिन उन्होंने उन पर धर्म नहीं थोपा.
Pic Crdit: urf7i Instagramउर्फी के मुताबिक, उनके भाई-बहन इस्लाम का अनुसरण करते हैं, लेकिन वह नहीं.
उर्फी जावेद आजकल भगवद्गीता पढ़ रही हैं. वह हिंदू धर्म के बारे में और जानना चाहती हैं.