10 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
वैलंटाइन डे पर उर्फी की हार्ट शेप ड्रेस, बोलीं- ये मौका कैसे छोड़ती
वैलंटाइन
डे कुछ ही दिनों आने वाला है और इसकी तैयारी उर्फी जावेद ने कर ली है. उन्होंने प्लान कर लिया है कि उन्हें क्या पहनना है.
उर्फी ने बनाया प्लान
यूं तो उर्फी जावेद वैलंटाइन वीक के हर दिन के हिसाब के कपड़ें पहन चुकी हैं. लेकिन फिर भी इस दिन कुछ खास करना बनता है.
इस बार उर्फी जावेद ने ऐलान कर दिया है कि वो हार्ट शेप के कट आउट आउटफिट्स पहनने वाली हैं.
उर्फी ने अपनी स्टोरी पर इस बात को शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि उन्हें वैलंटाइन डे से कोई फर्क नहीं पड़ता, बस कपड़ें पहनने का बहाना चाहिए.
फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'वैलंटाइन डे आ रहा है. वैसे तो मुझे फर्क नहीं पड़ता, लेकिन मैं हार्ट शेप कटआउट आउट्फिट पहनूंगी.
पहले भी कई बार उर्फी को हार्ट शेप के आउट्फिट पहने देखा जा चुका है. इसलिए अलावा उन्होंने क्रिस्टल से बनी ड्रेस भी पहनी थी.
2022 से लेकर अभी तक उर्फी जावेद क्यूट ड्रेसेज के साथ-साथ पंख-शंख और साइकिल की चेन तक पहन चुकी हैं.
लोगों की कल्पना करने की शक्ति खत्म हो गई है, लेकिन उर्फी के एक्सपेरिमेंट रोज ही नए मोड़ लेने में लगे हैं.
देखना होगा कि उर्फी जावेद वैलंटाइन डे 2023 पर क्या कमाल करके दिखाती हैं.
ये भी देखें
इंडस्ट्री में आउटसाइडर होकर दीपिका ने सहीं मुश्किलें, टॉप पर होकर भी हैं अकेली?
51 की मलाइका की जिंदगी में फिर दस्तक देगा प्यार, बदलना होगा नाम-घर! मिली सलाह
एक्ट्रेस ने अकेले बनवाया करोड़ों का घर, नन्ही परी संग किया गृहप्रवेश, दिखाई झलक
'पहलगाम में जो हुआ... यही वजह है', फैन ने कन्नड़ में गाने को कहा, गुस्सा हुए सोनू निगम