पूरे कपड़ों में समंदर किनारे दिखीं उर्फी जावेद, 'धन्य' हुए यूजर्स
उर्फी जावेद का ये नया लुक देखकर तो आप पक्का शॉक्ड हो जाएंगे.
उर्फी समंदर किनारे घूम रही हैं, वो भी बिकिनी नहीं पूरे कपड़ों में.
उर्फी ने वीडियो पोस्ट कर कैप्शन दिया- ऐसे ही एक और यूनिवर्स में उर्फी.
शायद उर्फी खुद भी मानती हैं कि उन्हें बीच पर सूट, सलवार, दुपट्टा पहने घूमते देखना कोई एक्सपेक्ट नहीं करेगा.
इसलिए तो उन्होंने इस तरह का कैप्शन दिया. पर यूजर्स तो उन्हें इस अंदाज में देखकर हैरान हो गए हैं.
यूजर्स कमेंट कर कह रहे हैं- अरे हम तो धन्य हो गए. जो उर्फी को पूरे कपड़ों में देख लिया.
वहीं उर्फी के पोस्ट पर गौर करने लायक एक और कमेंट आया, जो उनके MTV Splitsvilla के लव इंटरेस्ट कशिश रतनानी ने किया.
कशिश ने पूछा- कहां है ये पैरेलल वर्ल्ड? इसके जवाब में उर्फी ने कहा- आओ तुम्हे ले चलूं.
उर्फी पर हाल ही में रिवीलिंग और अतरंगी कपड़े पहनने को लेकर कम्प्लेंट फाइल की गई है.