'कितने लोगों के साथ रिश्ता...', 15 साल के लड़के ने उर्फी पर किया भद्दा कमेंट

4 Sept 2024

Credit: Instagram

एक्ट्रेस-सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर उर्फी जावेद इन दिनों अपनी सीरीज 'फॉलो लो कर लो यार' को लेकर हेडलाइंस में हैं.

उर्फी ने लगाई क्लास

पिछले कुछ सालों में उर्फी जाना-माना नाम तो बन गईं, लेकिन सक्सेस के दौर में उन्हें कई बार ट्रोल भी किया जाता है.

पर उर्फी भी हेटर्स को जवाब देने से नहीं चूकती हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उनका शोषण करने वाले लड़कों को फटकार लगाई है.

उर्फी ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि 'कल मेरे साथ कुछ ऐसा हुआ जिसने मुझे और मेरे परिवार को काफी अनकंफर्टेबल कर दिया. मैं पैप्स को पोज दे रही थी.'

'तभी वहां से कुछ लड़के गुजरते हैं. 15 साल के लड़के ने मुझसे कहा कि तुमने कितने लोगों के साथ संबंध बनाए हैं. उसने ये सब मेरी मां के सामने कहा.'

'मन कर रहा था कि उसे खींचकर एक थप्पड़ मारूं. आप प्लीज अपने लड़कों को थोड़ी तमीज सीखाएं. मुझे लड़कों की मौजदूगी पर शर्म आती है.'

ये पहला मौका नहीं है जब उर्फी के साथ इस तरह की घटना हुई है. इससे पहले भी कई बार वो इस तरह के हादसे की शिकार हो चुकी हैं.