नशे में धुत लड़कों ने फ्लाइट में की बदतमीजी, एक्ट्रेस ने बयां किया डरावना किस्सा

22 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

उर्फी जावेद अपनी फैशन च्वॉइस को लेकर हमेशा से ही सुर्खियों में रही हैं. और इनके लिए इन्हें कई बार क्रिटिसिज्म भी झेलना पड़ा है. 

फ्लाइट में उर्फी हुईं बुली

इस बार तो हद हो गई. उर्फी को फ्लाइट में कुछ लड़कों ने बुली किया. उन्हें भद्दे नाम से बुलाया. 

उर्फी ने पूरा वाकया सोशल मीडिया पर शेयर किया है. हालांकि, जो वीडियो एक्ट्रेस ने पोस्ट किया है, उसे म्यूट कर दिया है.

उर्फी ने लिखा है- मुंबई से गोवा जाने वाली फ्लाइट में मेरे साथ बदतमीजी की गई. 

"मुझे भद्दे नाम से बुलाया गया. काफी गंदी चीजें कही गईं. वीडियो में जो शख्स आपको दिख रहा है, यह वही है."

"मुझे इस शख्स ने काफी बुली किया. जब मैंने उठकर आवाज उठाई तो उनमें से एक शख्स ने कहा कि मेरे दोस्तों ने शराब पी हुई है."

"अगर आपने ड्रिंक की हुई है और आप नशे में धुत हो तो महिला के साथ बदतमीजी करना कहां तक सही है?"

"मैं एक पब्लिक फिगर हूं हैं. लेकिन मैं कोई पब्लिक प्रॉपर्टी नहीं हूं जो जिसके मन में आएगा मुझे कहेगा."

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब उर्फी के साथ इस तरह की बदतमीजी हुई हो. इससे पहले भी कई बार एक्ट्रेस किस्सा बयां कर चुकी हैं.