15Jan, 2023 source - Instagram

'हंसिनी' बनीं उर्फी जावेद ने दिखाए तेवर, फैंस बोले- तौबा तौबा

कानूनी पचड़े में फंसने के बावजूद उर्फी जावेद रुकने का नाम ले रहीं. 

बीजेपी नेता चित्रा वाघ की शिकायत के बाद शनिवार को मुंबई पुलिस ने उर्फी को पूछताछ के लिए बुलाया था. 

पुलिस पूछताछ में उर्फी ने साफ कर दिया कि वो कुछ गलत नहीं कर रही हैं. 

वहीं अब उर्फी जावेद का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वो 'हंसिनी' के रूप में नजर आ रही हैं. 

वीडियो में उर्फी ने ब्लू कलर की स्कर्ट के साथ 'हंसिनी' के पंखों से अपनी बॉडी को ढका हुआ है. 

ऐसा करके उर्फी ने मैसेज दिया कि दुनिया चाहे कुछ कहे, लेकिन वो अपने सपनों की उड़ान भर कर रहेंगी. 

वीडियो में उर्फी जावेद के तेवर देख कर यूजर्स ने मजे लेने शुरू कर दिए. 

किसी ने कहा कि बस यही करना बाकी रह गया था. वहीं किसी ने बोला कि उड़ जाओगी. 

आप कुछ कहना चाहोगे क्या?