उर्फी: ब्रा फ्लॉन्ट कर मिली सुर्खियां, चर्चा में रहे ये लिबास
उर्फी जावेद आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. आज वह एक सोशल मीडिया सेंसेशन हैं.
बिग बॉस ओटीटी में उन्हें खास कामयाबी नहीं मिली, लेकिन उसके बाद से वह सुर्खियों में हैं.
उर्फी अपनी एक्टिंग स्किल्स नहीं, बल्कि अपने फैशन एक्सपेरिमेंट्स की वजह से मशहूर हुईं.
उनका हर लिबास चर्चा में रहता है. देखते हैं उनकी ऐसी ड्रेसेज जो 2021 में सुर्खियों में रहीं.
कहना गलत नहीं होगा कि उर्फी जावेद को लाइमलाइट में लाने वाला लिबास यही था.
उर्फी ने जो जैकेट पहनी थी, उसमें उनकी पिंक कलर की ब्रा नजर आ रही थी.
बाद में पता चला कि उर्फी की इस जैकेट की कीमत महज 2500 रुपये थी.
इसके बाद, उर्फी जावेद का एक और लुक वायरल हुआ. उर्फी जावेद ने ऐसी पैंट पहनी, जिसका बटन खुला हुआ था.
इसके बाद उर्फी एक ऐसी ड्रेस में नजर आईं, जो बेहद अनूठा था. उर्फी का यह लिबास बैकलेस था, लेकिन उन्होंने सिर ढक रखा था.
Pic Credit: Yogen shah instagramउर्फी ने मोजे से बनी ब्रा पहनी. तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
एक्सपेरिमेंट ड्रेस की फेहरिस्त में उर्फी की यह ड्रेस भी आती है.
उर्फी की यह जींस भी काफी चर्चाओं में रही.
उर्फी जावेद की यह ब्लैक ड्रेस सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. कहा गया कि उर्फी की यह ड्रेस केंडेल जेनर के लिबास की कॉपी है.
Pic Credit: urf7i instagramउर्फी ने जब यह बैकलेस पिंक टॉप पहने वीडियो डाला तो यह वायरल हो गया.
उर्फी के इस ब्लैक सी थ्रू ड्रेस ने भी काफी सुर्खियां बटोरीं.
उर्फी की इस पिंक स्कर्ट ने भी खूब लाइमलाइट बटोरी. इसमें पेट के नजदीक ट्रायंगल कट लगा था.
हाल ही में, एक्ट्रेस ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह ब्रा पहने नजर आईं.
उर्फी ने हाल ही में यह कटआउट वाला ब्लू पैंट सूट पहना था, जिसकी खूब चर्चा हुई.
उर्फी अपने कपड़ों से एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं. उन्होंने स्कार्फ से अपनी ब्रा को नया लुक दिया.
उर्फी अपने कपड़ों के साथ एक्सपेरिमेंट करने के वीडियोज शेयर करती रहती हैं.
उर्फी ने एक बार तो अपने बेडशीट से ड्रेस बनाई. इसका उन्होंने वीडियो भी शेयर किया
उर्फी ने स्टॉकिंग्स से टॉप बनाकर भी सुर्खियां बटोरीं.