(Source: Instagram) 4 Feb, 2023

 उर्फी ने गुस्से में मेकअप आर्टिस्ट के मुंह पर फेंका पानी, फिर ये हुआ...

फैशन क्वीन को आया गुस्सा

फैशन क्वीन उर्फी जावेद को बहुत कम गुस्से में देखा जाता है. पर जब उनका पारा हाई होता है, तो वो हद से ज्यादा गुस्से में नजर आती हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इस बार उर्फी जावेद को अपनी मेकअप आर्टिस्ट पर गुस्सा आ गया और उन्होंने उसके मुंह पर पानी फेंक दिया. 

उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उन्हें मेकअप रूम में तैयार होते हुए देखा जा सकता है. 

वीडियो में एक उर्फी की हेयरस्टाइलिस्ट उनका हेयरस्टाइल बना रही होती है, तभी उर्फी गुस्से में उस पर चिल्लाने लगती हैं. 

उर्फी कहती हैं कि इन लोगों को सेट पर आकर पता नहीं क्या हो जाता है. हंस भी रहे हो, दिमाग ज्यादा खराब हो गया है.

आगे वो कहती हैं कि नहीं करना है काम तो अपने-अपने घर जाओ. फिर उर्फी चेयर से उठती हैं और मेकअप आर्टिस्ट के मुंह पर पानी डाल देती हैं. 

उर्फी का ये रूप देख कर हर कोई हैरान है. हालांकि, टेंशन मत लीजिए ये बस एक प्रैंक है. 

 उर्फी ने अपनी मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट के साथ एक छोटा सा मजाक किया था. 

वीडियो में उर्फी की हंसी बता रही है कि वो इस तरह के प्रैंक करने में कितनी उस्ताद हैं.