7 October 2022 Source - Instagram

उर्फी को टक्कर देने आया ये लड़का, फैशन देख कर लगेगा झटका

फैशन क्वीन उर्फी जावेद हर जगह छाई हुई हैं. दिन-ब-दिन उनकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. 

Source - Instagram

उर्फी अपने फैशन स्टेटमेंट के लिये जानी जाती हैं, लेकिन वो बेबाकी से बात रखने के लिये भी मशहूर हैं. 

Source - Instagram

बस इसी वजह से दूर-दूर तक उर्फी के चर्चे हैं, लेकिन कोई है जो उन्हें टक्कर देने के लिये आ गया है. 

Source - Instagram

हम बात कर रहे हैं वीडियो क्रिएटर Monu Deori की, जिन्होंने उर्फी पर एक वीडियो बनाया है. 

Source - Instagram

वीडियो में Monu Deori पेड़ के पत्ते और शॉर्ट्स पहने हुए दिख रहे हैं, उन्हें स्टाइलिश पोज देते हुए भी देखा जा सकता है. 

Source - Instagram

यही नहीं, वीडियो क्रिएटर ने उर्फी की तरह पैपराजी पर गुस्सा भी करके दिखाया.

Source - Instagram

Monu Deori का ये वीडियो उर्फी जावेद तक पहुंच चुका है, जिसे देखने के बाद उनकी हंसी नहीं रुक रही. 

Source - Instagram

उर्फी जावेद पर बना ये वीडियो इतना फनी है कि इसे देख कर किसी की भी हंसी छूट जाये. 

Source - Instagram

वैसे आप बताइये कि आपको उर्फी जावेद और Monu Deori में किसका फैशन बेस्ट लगा. 

Source - Instagram