तस्वीरों में देखें उर्फी जावेद का ग्लैमरस लुक
6 September 2021
By: Priya Shandilya
Credit: @urfijaved
बिग बॉस ओटीटी की कंटेस्टेंट रहीं उर्फी जावेद अपने बोल्ड लुक की वजह से काफी पॉपुलर हैं.
Credit: @urfijaved
उन्होंने एयरपोर्ट पर ब्रा फ्लॉन्ट करते पैपराजी को पोज दिए थे, जिसके बाद से वे सुर्खियों में हैं.
Credit: @urfijaved
इंडियन से लेकर वेस्टर्न लुक, उर्फी ने अपने सभी कपड़ों के साथ एक्सपेरिमेंट किया है.
Credit: @urfijaved
उर्फी ने बिग बॉस ओटीटी के ग्रैंड प्रीमियर में बताया था कि वे अपने कपड़ों को खुद ही डिजाइन करती हैं.
Credit: @urfijaved
उर्फी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके स्किल और ग्लैमर का प्रमाण देखा जा सकता है.
Credit: @urfijaved
बैकलेस और कट-आउट ड्रेस ही नहीं बल्कि साड़ी में भी उर्फी ने स्टाइलिश लुक दिखाया है.
Credit: @urfijaved
बिग बॉस के घर से निकलने के बाद उर्फी अपने बयानों को लेकर भी छाई रहीं.
Credit: @urfijaved
उन्होंने दिव्या अग्रवाल और जीशान खान को खूब खरी-खोटी सुनाई थी.
Credit: @urfijaved
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Credit: @urfijaved
ये भी देखें
'तारक मेहता' में होगी इस हसीना की एंट्री, किए साइड रोल, नहीं पाई सक्सेस, अब बनेगी स्टार?
बहन शाहीन के बॉयफ्रेंड संग आलिया की पूल पार्टी, क्या रिश्ता हो गया पक्का?
कटोरे के लिए अंकिता-मुन्नवर में हुई हाथापाई! शो का फनी वीडियो वायरल
'क्योंकि सास भी...' फेम अंचित कौर ने मांगा काम, बोलीं- एक्टर की जिंदगी...