नहीं देखा होगा उर्फी जावेद का ऐसा किलर अंदाज
बिग बॉस ओटीटी फेम और फैशन क्वीन उर्फी जावेद अब किसी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं.
उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन की वजह हर दिन हेडलाइंस में छाई रहती हैं.
इस बार उर्फी कांच या बोरा नहीं, बल्कि टूटे दिल वाली लाल रंग की ड्रेस में स्पॉट की गईं.
अब तक आपने उर्फी को कई रूप में देखा होगा, लेकिन यकीनन ऐसा लुक नहीं देखा होगा.
लाल रंग की ब्लैक ड्रेस में उर्फी ने पैपराजी को जमकर पोज दिये. ड्रेस अतरंगी है, लेकिन उर्फी के चेहरे पर खुशी वाला ग्लो था.
हमेशा की तरह कुछ लोगों को उर्फी का ये लुक अच्छा लगा, तो उन्हें ट्रोल करने लग गये हैं.
पर उर्फी भी कहां किसी की सुनती हैं. वो सिर्फ दिल की सुनती हैं और वही करती हैं, जो करना चाहती हैं.
उर्फी जावेद की सबसे बड़ी खासियत ये है कि उन्हें हेटर्स को डील करना आता है. इसलिये कोई उन्हें इग्नोर नहीं कर पाता.
आप बताइये कि उर्फी के नये लुक के बारे में क्या कहना चाहेंगे?