उर्फी की पैंट का बटन खुला देख भड़के ट्रोल्स
अपने बेबाक फैशन सेंस से सुर्खियां बटोरने वालीं उर्फी जावेद एक सोशल मीडिया सेंसेशन हैं.
फैंस को उर्फी का फैशन सेंस बहुत पसंद आता है. फैंस को उनकी तस्वीरों का इंतजार रहता है.
उर्फी जावेद ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ फोटोज शेयर की हैं.
तस्वीरों में देख सकते हैं कि उर्फी जावेद ने नियॉन पिंक ब्रा के साथ ब्राउन पैंट्स पहन रखी है.
उर्फी जावेद ने इस लिबास के साथ मैचिंग लाइट मेकअप किया है.
उर्फी ने अपनी पैंट को अनबटन्ड रखा है. इस वजह से ट्रोल्स ने एक्ट्रेस पर निशाना साधा है.
एक यूजर ने लिखा, "दीदी, आपकी चेन खुली है." एक अन्य ने तंज कसा, "अरे लेटर बॉक्स खुला रह गया."
उर्फी जावेद अपने फैशन स्टाइल की वजह से अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर आ जाती हैं.
Crdit: urf7i Instagramउर्फी के पास भले ही बड़े प्रोजेक्ट्स न हों लेकिन अपने लुक्स की वजह से सुर्खियों में रहती हैं.
हालांकि, उर्फी का कहना है कि उन पर सोशल मीडिया ट्रोलिंग का कोई फर्क नहीं पड़ता है.