dipika kakar
21 February 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम
aajtak logo

चुपके से उर्फी का वीडियो बना रहा था शख्स, देखकर भड़कीं एक्ट्रेस, हुआ हंगामा

dipika kakar

 बनाया उर्फी का वीडियो

फैशन क्वीन उर्फी जावेद अकसर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. एक बार फिर सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो काफी गुस्से में नजर आ रही हैं. 

वायरल वीडियो में उर्फी किसी शूट के सेट पर नजर आ रही हैं. इस दौरान एक शख्स उनका वीडियो बनाता दिखा. उर्फी को जब इस बात का एहसास हुआ कि कोई उनका वीडियो बना रहा है, तो उन्होंने फौरन एक्शन लिया. 

Ravi Kishan

 उर्फी वीडियो बना रहे शख्स के पास जाती हैं और पूछती हैं कि वो चुपके से वीडियो क्यों बना रहा है. उर्फी ने उसे फोन दिखाने के लिए भी कहा. शख्स की हरकरत की वजह से उर्फी अपने स्टाफ की क्लास लगाती भी दिखीं. 

वीडियो में उर्फी को कहते सुना जा सकता है कि उन्होंने वीडियो बनाने के लिए मना किया था. इसके बावजूद एक शख्स वीडियो बना रहा है, जो कि सही नहीं है. 

 वीडियो में उर्फी काफी गुस्से में नजर आ रही हैं. फैंस के लिए उर्फी का ये रिएक्शन थोड़ा सरप्राइजिंग है. 


हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब उर्फी को गुस्से में देखा गया है. इससे पहले वो कई बार पैपराजी पर गुस्सा होती नजर आईं. 

उर्फी हर दिन एक नए और अतरंगी आउटफिट के साथ स्पॉट की जाती हैं.

कई लोग उर्फी को फैशन क्वीन का टैग दे चुके हैं. वहीं कई उन्हें लगातार ट्रोल करते रहते हैं. 

खैर, शहनाज गिल जिस तरह लगातार काम करके अपनी पहचान बना रही हैं, वो बेहद काबिले-ए-तारीफ है.