2nd january 2022

उर्फी ने दिखाया कर्वी फिगर, देखें न्यू ईयर लुक

अपने बोल्ड अंदाज और यूनिक फैशन सेंस के चलते साल 2021 में उर्फी जावेद सुर्खियों में बनी रहीं. 

 Crdit: urf7i Instagram

उर्फी इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के लिए तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. 

 Crdit: urf7i Instagram

ज़्यादातर वे बोल्ड और हॉट तस्वीरें शेयर करती हैं. लेकिन नए साल पर उर्फी ने एक अलग अंदाज में फैंस को चौंका दिया. 

Pic Crdit: urf7i Instagram

 नए साल के मौके पर एक्ट्रेस ने अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर करते हुए न्यू ईयर विश किया है. 

Pic Crdit: urf7i Instagram

इन तस्वीरों में उर्फी बहुत ही सिंपल लुक में दिखाई दे रही हैं. 

Pic Crdit: urf7i Instagram

इन तस्वीरों में उन्होंने ब्लैक कलर की ड्रेस कैरी की है और उसके ऊपर से ब्लेजर भी पहना हुआ है. 

Pic Crdit: urf7i Instagram

उर्फी ने एक्सेसरीज भी कैरी किए हैं जो उनके लुक को कॉम्प्लिमेंट दे रहे हैं. इसमें उर्फी का कर्वी फिगर दिखाई दे रहा है. 

Pic Crdit: urf7i Instagram

उर्फी ने कैप्शन में लिखा, "नए साल की शुभकामनाएं. इस पोस्ट को लाइक करेंगे तो आपका साल शानदार जाएगा, इग्नोर करेंगे तो आपके साथ कुछ बुरा होगा."

Pic Crdit: urf7i Instagram

आमतौर पर अपने आउटफिट्स से तहलका मचा देने वाली उर्फी को नए साल में सिंपल और क्यूट लुक में देख फैंस खुश हैं. 

Pic Crdit: urf7i Instagram

फैंस हार्ट और फायर इमोजी शेयर कर रहे हैं और उन्हें नई साल की बधाई दे रहे हैं.

Pic Crdit: urf7i Instagram

कुछ दिन पहले उर्फी जावेद ने येलो कलर की साड़ी में कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं. 

Pic Crdit: urf7i Instagram

उनका यह लुक भी फैंस को बहुत पसंद आया था. 

Pic Crdit: urf7i Instagram
मनोरंजन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More