17 अक्टूबर 2022 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अपनी ही बर्थडे पार्टी में सो गईं उर्फी जावेद 

उर्फी जावेद अपने बर्थडे को लेकर बेहद एक्साइटिड थीं. लेकिन उनसे गड़बड़ हो गई है.

फोटो सोर्स: @urf7i/इंस्टाग्राम

उर्फी ने एक वीडियो शेयर का बताया है कि अपनी बर्थडे पार्टी में वो खुद हो गई थीं.

फोटो सोर्स: @urf7i/इंस्टाग्राम

वीडियो में आप उर्फी जावेद के दोस्तों को नाचते और एन्जॉय करते देखा सकते हैं. जबकि उर्फी खुद सो रही हैं.

फोटो सोर्स: @urf7i/इंस्टाग्राम

वीडियो शेयर करते हुए उर्फी ने बताया कि उनका उत्साह भरपूर था लेकिन फिर ये हो गया.

फोटो सोर्स: @urf7i/इंस्टाग्राम

इस गड़बड़ का मलाल भी उर्फी को जरूर होगा. वह कई दिनों से अपने बर्थडे पार्टी की आस में थीं.

फोटो सोर्स: @urf7i/इंस्टाग्राम

अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए उर्फी जावेद खासतौर पर गोवा गई थीं.

फोटो सोर्स: @urf7i/इंस्टाग्राम

गोवा में उर्फी के साथ उनके दोस्त और बहनें भी शामिल हुई थीं.

फोटो सोर्स: @urf7i/इंस्टाग्राम

उर्फी जावेद को उनके अतरंगी फैशन सेंस के लिए जाना जाता है.

फोटो सोर्स: @urf7i/इंस्टाग्राम

उर्फी जावेद के स्टाइल के चर्चे टीवी से लेकर बॉलीवुड तक हैं.

फोटो सोर्स: @urf7i/इंस्टाग्राम