24 February 2023
सोर्स- इंस्टाग्राम
'पापा गाली देते थे, मारते थे, सुसाइड करने की कोशिश की', उर्फी का दर्द
उर्फी का फूटा गुस्सा
उर्फी जावेद अभी तक तो अपने खुद के कपड़े स्टाइल करके चर्चाओं में थीं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
अब एक्ट्रेस के साथ 6 बड़े डिजाइनर्स ने कोलैबोरेट किया है. इनका अतरंगी अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
सोर्स-इंस्टाग्राम
पिंक बाल, ब्लीच्ड आईब्रोज, अजीबो-गरीब आउटफिट्स में उर्फी नजर आ रही हैं.
सोर्स- योगेन शाह
दरअसल, यह एक मैगजीन के लिए उर्फी ने शूट कराया है. वह इस बार कवर पेज गर्ल बनने वाली हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
इसी मैगजीन को इंटरव्यू देते हुए उर्फी ने अपने पिता को लेकर कई चीजें कहीं.
सोर्स- योगेन शाह
यह कहना गलत नहीं होगा कि जिस तरह की बातें उर्फी ने बताई, उसमें उनका गुस्सा साफ जाहिर हो रहा था.
सोर्स- योगेन शाह
उर्फी ने बताया कि उनका बचपन काफी परेशानियों में गुजरा है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
सभी बहनों और मां पर पिता ने बहुत अत्याचार किए. न जाने कितनी बार यह सब देखकर उर्फी ने सुसाइड करने की कोशिश की.
सोर्स- योगेन शाह
लखनऊ के कन्जर्वेटिव परिवार से ताल्लुक रखने वाली उर्फी के पिता उन्हें काफी अब्यूज करते थे.
सोर्स- योगेन शाह
गाली-गलौच करने के साथ उन्हें फिजिकली मारते-पीटते थे. शायद यह किस्सा रोज का ही हो गया था.
सोर्स- योगेन शाह
किसी भी बहन को उनके पिता घर से बाहर नहीं निकलने देते थे. उर्फी ने कहा कि उन्हें टीवी देखने का बहुत शौक था.
सोर्स- योगेन शाह
टीवी पर जिस तरह का फैशन दिखाया जाता था, वह उन्हें बहुत पसंद आता था.
सोर्स- योगेन शाह
उर्फी ने कहा- मुझे फैशन की जानकारी नहीं थी, लेकिन पता था कि क्या पहनना है. मैं अलग दिखना चाहती थी.
सोर्स- योगेन शाह
"जब भी पार्टी में जाती थी तो लोग मुझे पलटकर देखें, यह सोचकर मैं हमेशा फैशनेबल कपड़े पहनती थी."
सोर्स- योगेन शाह
उर्फी ने बताया कि पूरी जिंदगी वह पैसों से परेशान रहीं. पर दिमाग से वह काफी 'अमीर' थीं.
सोर्स- योगेन शाह
उर्फी ने सलाह देते हुए कहा कि हर लड़की को लड़के के पीछे नहीं, बल्कि पैसों के पीछे भागना चाहिए.
सोर्स- योगेन शाह
फैशन च्वॉइस पर बोलीं कि जो दिखता है, वो बिकता है. मुझे नहीं लपेटनी चादर, मुझे तो दिखाना है. मेरी मर्जी.
सोर्स- योगेन शाह
"मेरे पास कुछ भी नहीं है, फिर भी मैं कॉन्ट्रोवर्शियल हूं. तो इसमें गलत क्या है?"
सोर्स- योगेन शाह
यह सब सुनने के बाद तो लगता है इस इंटरव्यू में उर्फी ने अपनी अबतक की पूरी भड़ास निकाली है.
सोर्स- योगेन शाह