उर्फी जावेद ने अपने अतरंगी फैशन से फिर हैरान कर दिया है.
ग्लैमर गर्ल ने मोबाइल और चार्जर का इस्तेमाल कर बिकिनी बनाई है.
उन्होंन चार्जर से बिकिनी की स्ट्रैप बनाई है और फ्रंट पर दो मोबाइल चिपकाए हैं.
मोबाइल और चार्जर से बनी इस बिकिनी को ब्लू ब्लेजर और पैंट के साथ पहना है.
मिडिल पार्टेड हेयरबन बनाकर लुक को फॉर्मल बनाने की कोशिश की है. मिनिमल मेकअप किया है.
उर्फी टशन में वॉक करती और स्टाइल मारती दिख रही हैं. ये अतरंगी आउटफिट देख लोग हैरान हैं.
एक्ट्रेस को ट्रोल किया जा रहा है. शख्स ने लिखा- मेरा भी फोन चार्ज कर देना उर्फी दीदी.
फैशन के नाम पर उर्फी का ऐसी अतरंगी हरकतें करना कईयों को रास नहीं आ रहा है.