सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद को किसी परिचय की जरुरत नहीं है.
बीच सड़क गिरीं उर्फी
वो जहां भी जाती हैं अपनी एक छाप छोड़ जाती हैं. वहीं अब उर्फी का नया वीडियो सामने आया है.
वीडियो में वो फैंस से घिरी हुई दिख रही हैं. पिंक कलर के क्रॉप टॉप और ट्राउजर में उर्फी खुशी-खुशी फैंस संग फोटो क्लिक करा रहीं थीं.
तभी अचानक हाई हील्स में उनका बैलेंस बिगड़ा और वो गिर पड़ीं.
उर्फी की पैंट उनकी हील्स में फंस गई. थोड़ी परेशानी के बाद उन्होंने खुद को संभाला और फिर खड़ी हो गईं.
अच्छी बात ये थी कि इस दौरान उर्फी ने अपना कॉन्फिडेंस नहीं गिरने दिया.
वो उसी कॉन्फिडेंस के साथ उठीं और फिर फैंस के साथ फोटो क्लिक कराने लगीं.