उर्फी जावेद का फिसला पैर, झूले से गिरीं
उर्फी जावेद अपनी जिंदगी के हर किस्सों को सोशल मीडिया में शेयर करती हैं.
उर्फी का हाल ही में हाय हाय ये मजबूरी गाना रिलीज हुआ था.
गाने में उर्फी के लुक और उनके एक्सप्रेशन की जमकर तारीफ की गई थी.
उर्फी जावेद इस गाने में ऑरेंज कलर की साड़ी पहने बड़ी खूबसूरत लग रही थी.
इस साड़ी के साथ उर्फी ने फ्लॉवर डिजाइन के ब्रालेट को ब्लाउज की तरह इस्तेमाल किया था.
गाने में उर्फी सावन में प्रेमियों की मजबूरी बताती दिखीं थीं. ये जीनत अमान के गाने का रीमिक्स वर्जन था.
इसकी शूटिंग के लिए उर्फी को एक झूले पर चढ़कर डांस करना था.
ऐसा करते हुए उर्फी फिसल गईं. वो पीछे की ओर गिरने ही लगी थीं कि टीम ने उन्हें संभाल लिया.
इस वीडियो को खुद उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और लिखा- सच में हाय हाय हो जाती.