(Source: Instagram) 6 Feb, 2023

उर्फी जावेद की अतरंगी स्कर्ट, यूजर्स की नहीं रुकी हंसी, बोले- पीछे देखो पीछे

उर्फी का ग्लैमरस लुक

उर्फी जावेद ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपनी बोल्डनेस का तड़का लगाया है.

Pic Credit: urf7i/instagram

एक्ट्रेस ने बैक एक्सपोज करते हुए अपना स्टनिंग लुक शेयर किया. इसमें उर्फी की क्रिएटिविटी गजब है.

उर्फी इस लुक में वेट्रेस बनी हैं. ब्लैक शर्ट- ब्लैक लॉन्ग स्कर्ट, बो, ब्लैक हाई हील्स में उर्फी किलर लगी हैं.

आप भी सोच रहे होंगे, भला उर्फी का लुक इतना सिंपल कैसे हो सकता है? तो जनाब असली ट्विस्ट तो पीछे है.

मतलब उर्फी का लुक फ्रंट से सिंपल है. मगर 'उर्फी ट्विस्ट' बैक लुक में है. जो काफी रिवीलिंग और एक्सपोजिंग है.

उर्फी के पीछे मिरर है जिसमें उनका रिवीलिंग बैक लुक फ्लॉन्ट होता है. फ्रंट साइड फुल कपड़ों में दिखीं उर्फी का बैक एक्सपोजिंग है.

बैक में उर्फी का ब्लैक बिकिनी लुक फ्लॉन्ट हो रहा है. उर्फी की शर्ट पीछे से क्रॉप टॉप बन गई है.

उर्फी का ये रैविशिंग लुक देख लोग उन्हें ट्रोल करते हुए मजे ले रहे हैं. यूजर लिखता है- पीछे देखो पीछे.

शख्स ने लिखा- पहला इंप्रेशन देखकर लगा ये सुधर गई. फिर बाद के 3 सेकंड देखकर लगा ये कभी नहीं सुधरेगी. वहीं कईयों ने एक्ट्रेस की क्रिएटिविटी की सराहना की है.