PC: Celebs Instagram
31 Aug 2022
31 Aug 2022

ब्रालेस लुक में हसीनाएं, किलर है अंदाज

फैशन वर्ल्ड में हर रोज नए स्टाइल ट्रेंड करते हैं. अब ब्रालेस कपड़े पहनने का बोल्ड फैशन ट्रेंड में है. 

 बॉलीवुड से लेकर टीवी की हसीनाएं तक, कई हीरोइन्स ब्रालेस फैशन को फॉलो कर रही हैं. 

 उर्फी जावेद अक्सर ही ब्रालेस लुक में नजर आती हैं. उर्फी के ब्रालेस लुक्स इंटरनेट पर छाए रहते हैं. 

प्रियंका अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. एक्ट्रेस भी ब्रालेस लुक में जलवे बिखेर चुकी हैं.

निया शर्मा रिवीलिंग लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं. निया अपने ब्रालेस लुक से फैंस को क्लीन बोल्ड कर चुकी हैं. 

टीवी एक्ट्रेस रीम शेख का ये ब्रालेस लुक वायरल हो चुका है. ब्लैक पैंट सूट में रीम स्टनिंग लगीं. 

 निक्की तंबोली अपने इस ब्रालेस लुक से खूब चर्चा बटोर चुकी हैं. 

ईशा गुप्ता भी अक्सर बोल्ड अंदाज में दिखती हैं. एक्ट्रेस के ब्रालेस लुक्स चर्चा में रहते हैं. 

मनोरंजन की खबरें पढ़ें यहां...