उर्फी जावेद अपने फैशन एक्सपेरिमेंट्स से लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं.
Credit: urf7i instagramफैन्स भी अब दिल थामे उर्फी के नए अवतार का इंतजार करते रहते हैं.
Credit: urf7i instagramउर्फी हर बार कुछ ऐसा पहनती हैं कि उनकी चर्चाएं होने लगती हैं.
Credit: urf7i instagramउर्फी जावेद ने ब्लू बिकिनी में कुछ तस्वीरें पोस्ट कर सनसनी मचा दी है.
Credit: urf7i instagramउर्फी स्वीमिंग पूल किनारे अलग-अलग पोज देते हुए नजर आ रही हैं.
Credit: urf7i instagramइन तस्वीरों में उर्फी अपना टैटू भी फ्लॉन्ट करती हुई नजर आती हैं.
Credit: urf7i instagramउर्फी का ये अंदाज यूजर्स को बेहद पसंद आया. तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं.
उर्फी कपड़ों से ऐसे एक्सपेरिमेंट करती हैं कि जो कुछ यूजर्स को यह पसंद नहीं आता.
उर्फी अपने फैशन सेन्स की वजह से लगातार ट्रोल भी होती रहती हैं.