बिग बॉस ओटीटी से हाल ही में एलिमिनेट हुईं उर्फी जावेद एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं.
शो के बाहर होने के बाद उर्फी ने एक इंटरव्यू में अपने निजी जीवन के बारे में बात की है.
उन्होंने बताया कि उनकी तस्वीरें एक एडल्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई थीं.
उर्फी के मुताबिक, उनके परिवार ने उन्हें इस मुश्किल घड़ी में बिल्कुल सपोर्ट नहीं किया था.
उर्फी का कहना है कि रिश्तेदार समझते थे कि वह एक पोर्न स्टार हैं और सीक्रेटली काम करती हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना के बाद उनके पिता ने शारीरिक और मानसिक रूप से उन्हें प्रताड़ित भी किया था.
साथ ही उनके रिश्तेदारों ने उनके बैंक अकाउंट की जांच भी करवाई थी क्योंकि वे छुपे हुए पैसे मिलने की उम्मीद कर रहे थे.
वह कई बड़े शोज में काम कर चुकी हैं. इनमें बड़े भैय्या की दुल्हनिया, मेरी दुर्गा, बेपनाह जैसे शोज शामिल हैं.
उर्फी जावेद ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत सीरियल बड़े भैय्या की दुल्हनिया से की थी. ये शो 2016 में लॉन्च हुआ था.
इसके बाद उर्फी मेरी दुर्गा, बेपनाह, जीजी मां, डायन, ये रिश्ता क्या कहलाता है, कसौटी जिंदगी की, ऐ मेरे हमसफर जैसे शोज में दिखीं.
उर्फी जावेद अपनी बोल्ड सोशल मीडिया इमेज के लिए जानी जाती हैं. उर्फी जावेद की हर फोटो वायरल होती है.
उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. उनके इंस्टा पर 1.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
उर्फी जावेद अपनी ग्लैमरस तस्वीरों के साथ रील्स वीडियो भी शेयर करती हैं. उर्फी जावेद की हर तस्वीर छाई रहती है.
उर्फी टीवी एक्टर पारस कलनावत को डेट कर चुकी हैं. लेकिन उनका ये रिश्ता चंद महीनों में ही टूट गया था.