उर्फी का ड्रेसिंग सेंस सोशल मीडिया पर वायरल

By: Meenakshi Tyagi  Pic Credit: urf7i instagram 16th October 2021

टीवी के पॉपुलर शो 'बिग बॉस ओटीटी' में नजर आईं एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने लुक्स और आउटफिट को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं. 

15 अक्टूबर को उर्फी ने अपना बर्थ डे सेलिब्रेट किया, जिसमें उन्होंने एक बार फिर ऐसी ड्रेस पहनी जो चर्चा का पात्र बन गई. 

उर्फी ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज शेयर की हैं, जिनमें उनका बर्थडे आउटफिट उनके बाकी के आउटफिट्स से बेहद अलग दिख रहा है. 

इन तस्वीरों में उर्फी ब्राउन पैंट्स और ब्रा पहने नजर आ रही हैं. इसी के साथ उन्होंने नेट का ब्राउन कलर का दुपट्टा ओड़ा हुआ है.

उर्फी ने गोल्डन हूप्स पहने हैं और न्यूड लिपस्टिक के साथ मेकअप किया है.

यूजर्स उर्फी के आउटफिट का मजाक उड़ाने से लेकर उन्हें 'फीमेल रणवीर सिंह' तक बता रहे हैं. वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "मच्छरदानी."

इसके अलावा, इस फोटो में उर्फी ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं.

उन्होंने इस ड्रेस के साथ गोल्डन कलर के ईयरिंग्स कैरी किए हैं. 

डार्क लिपस्टिक मेकअप लुक में बर्थ डे गर्ल ने कई कैंडिड पोज दिए हैं.

बता दें कि उर्फी जावेद ने अपनी बर्थडे पार्टी मुंबई के एक होटल में रखी थी, जहां उनके दोस्त और करीबी लोग शामिल हुए.

उर्फी अपने फैशन सेंस के जरिए फैंस के बीच सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन कई बार वे ड्रेसअप की वजह से ट्रोलिंग का शिकार हो जाती हैं. 

इसके अलावा, उर्फी ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'यह बहुत से लोग नहीं जानते हैं, लेकिन मेरी केवल 4 उंगलियां हैं.'

फ्लोरल कोट पैंट में उर्फी का यह वीडियो भी काफी वायरल हुआ था.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...