उर्फी जावेद को रिवीलिंग कपड़े पहनने पर ट्रोल करने वालों को करारा जवाब मिला है.
उर्फी ने सलवार सूट पहने, सिर पर दुपट्टा ओढ़े अपना संस्कारी लुक दिखाया है.
उर्फी इन दिनों पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की खूबसूरती की दीवानी हो रखी हैं.
पाकिस्तानी एक्ट्रेस से इंस्पायर होकर उर्फी ने उनके जैसा दिखने की कोशिश की है.
हमेशा बिकिनी या रिवीलिंग कपड़ों में दिखने वाली उर्फी ने फुल स्लीवज का सूट पहन फैंस को चौंकाया है.
उर्फी ट्रैडिशनल लुक में जंच रही हैं. ओपन हेयर्स, दुपट्टा ओढ़े, माथे पर छापा डाले वे स्टनिंग लगीं.
सोने पे सुहागा था उर्फी जावेद का शरमाना. वे अपनी सादगी और अदाएं दिखाते हुए शरमाती नजर आईं.
उर्फी के इस लुक ने फैंस का दिल जीत लिया है. आपको कैसा लगा उनका ये लुक?