24 फरवरी 2023 फोटो सोर्स: डर्टी मैगजीन

पिंक हेयर, गोल्ड ब्रेस्टप्लेट के साथ उर्फी का नया शूट, यूजर्स बोले- अब ये कौन है?

उर्फी का लुक वायरल

उर्फी जावेद की इन दिनों लॉटरी लगी हुई है. फेमस डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला के साथ काम करने के बाद अब डर्टी मैगजीन के लिए उर्फी ने फोटोशूट करवाया है.

फोटो सोर्स: डर्टी मैगजीन

बालों को पिंक कलर का रंगे उर्फी जावेद ने अलग-अलग रिवीलिंग आउट्फिट में पोज किए हैं. उनके लुक्स देखने लायक हैं.

फोटो सोर्स: डर्टी मैगजीन

उर्फी ने डर्टी मैगजीन के फोटोशूट के लिए 6 डिजाइनर्स के साथ काम किया है. यहां उन्होंने कई आउट्फिट्स के नए डिजाइन बनाए और कुछ पुराने डिजाइन्स को रीइमैजिन किया.

उर्फी ने अपने एक फोटो के लिए गोल्ड की ब्रेस्टप्लेट पहनी है. उन्होंने बताया कि इस स्टाइल को उन्होंने अपने से बनाने की कोशिश की थी, लेकिन कामयाब नहीं हो पाई थीं.

फोटो सोर्स: डर्टी मैगजीन

एक और फोटो में उर्फी को ट्रांसपेरेंट मेटल मैश कैटसूट पहने देखा जा सकता है. इस आउट्फिट को उर्फी के फेवरेट डिजाइनर Bloni ने बनाया है. 

फोटो सोर्स: डर्टी मैगजीन

मैगजीन से बात करते हुए उर्फी जावेद ने बताया है कि आखिर उन्हें अतरंगी कपड़े पहनने और दूसरों की बातों पर ध्यान ना देने की हिम्मत कहां से मिलती है.

फोटो सोर्स: डर्टी मैगजीन

उर्फी बड़े डिजाइनर्स के कपड़ों की कॉपी खुद बनाकर पहनती हैं. इसका कारण है उनके पास पैसे और कनेक्शन की कमी. उनकी यही बात कई लोगों को पसंद आई है.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

उर्फी बताती हैं कि वो छोटे शहर से हैं. वो फिल्मों में डिजाइनर कपड़े देखती थीं और अपने टेलर से उन्हें कॉपी करने को कहती थीं, क्योंकि उनके पास ऑरिजिनल कपड़े खरीदने के लिए पैसे नहीं थे.

लेकिन अब वो इस मुकाम पर आ चुकी हैं, जहां वो ना सिर्फ डिजाइनर कपड़े खरीदती हैं, बल्कि बड़े डिजाइनर्स के साथ काम भी कर रही हैं.