आप उसे पसंद कर सकते हैं, नापसंद कर सकते हैं, लेकिन इग्नोर बिल्कुल नहीं कर सकते. उर्फी जावेद का इससे सही इंट्रो और कुछ हो सकता क्या?
उर्फी अपने फैशन को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं. कई बार उन्हें इसके लिए ट्रोल भी किया जाता है.
वहीं अब उर्फी जावेद को उनके आउटफिट की वजह से मुंबई के रेस्टोरेंट में एंट्री नहीं मिली. इसका गुस्सा जाहिर करते हुए उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर की है.
पोस्ट में उर्फी ने लिखा, मुंबई क्या ये सच में 21वीं सदी है. मुझे आज एक रेस्टोरेंट के अंदर नहीं जाने दिया गया. अगर आपको मेरी फैशन चॉइस पसंद नहीं है, तो ठीक है.
पर इसका ये मतलब बिल्कुल नहीं है कि इसके लिए मेरे साथ इस तरह का बर्ताव किया जाए. अगर आप ऐसे करते हैं, तो प्लीज स्वीकार करें. किसी चीज का बहाना ना बनाएं.
इंस्टाग्राम स्टोरी में एक्ट्रेस ने Zomato को टैग किया है. यानी ये क्लीयर है कि उर्फी को मुंबई के Zomato के रेस्टोरेंट में एंट्री नहीं दी गई है.
Zomato से पहले भी कई नेता-अभिनेता उर्फी के फैशन पर सवाल कर चुके हैं. हाल ही में करीना कपूर के शो पर रणबीर कपूर ने कहा था कि उन्हें उर्फी का फैशन बिल्कुल पसंद नहीं है.
इसके जवाब में उर्फी ने कहा था कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि रणबीर उनके बारे में क्या सोचते हैं.
अब देखना होगा कि उर्फी की शिकायत पर Zomato की तरफ से क्या एक्शन लिया जाता है.