'इंड‍िया का नाम खराब कर रही', सुनते ही भड़कीं उर्फी, बोलीं- अंकल अपना काम करो...

24 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

उर्फी जावेद जहां जाती हैं, सुर्खियां बटोर ही लेती हैं. हाल ही में एक ऐसा इंसीडेंट हुआ, जिसके बाद उनका तो मूड खराब हो गया, लेकिन ट्रोल्स की बल्ले-बल्ले हो गई. 

उर्फी को सुननी पड़ी खरी-खरी

उर्फी छुट्टियां मना कर मुंबई वापस लौटीं. एयरपोर्ट पर वो ग्रीन कलर के हॉल्टर नेक- बैकलेस गाउन में स्पॉट हुईं. पिंक बालों में उर्फी का नया लुक शानदार लग रहा था. 

हमेशा की तरह उर्फी पैपराजी को पोज दे ही रही थीं कि इतने में एक शख्स ने उन्हें उनके पहनावे को लेकर टोक दिया. 

हाथ में पानी का गिलास लिए एयरपोर्ट पर खड़े एक शख्स ने उर्फी से कहा- इंडिया में ये सब अलाउड नहीं है. इंडिया का नाम खराब कर रही हो. 

उर्फी ये सुन भड़क जाती हैं. तो जवाब में कहती हैं- तो अंकल आपके बाप का कुछ जा रहा है. इस पर भी वो शख्स चुप नहीं होता है. 

वो उर्फी से फिर से कहता है- इंडिया का नाम खराब हो रहा है. हम लोगों का भी. ऐसे कपड़े नहीं पहनते हैं. ये गलत है. 

इसके बाद तो उर्फी को गुस्सा आ जाता है और वो उनसे कहती हैं- अंकल अपना काम करो. तेरे को टोक रही हूं मैं, अपना काम कर ना.

बावजूद इसके, जब शख्स शांत नहीं होता तो उर्फी की टीम मेंबर आकर बीच-बचाव करती हैं और मामला शांत कराती हैं. वहीं उर्फी बिना पैप्स को पोज दिए जाने लगती हैं.

लेकिन उर्फी के इस कांड ने ट्रोल्स को मौका दे दिया है. कमेंट बॉक्स में अंकल को खूब सपोर्ट किया जा रहा है. यूजर्स ने लिखा- रिस्पेक्ट अंकल, चलो किसी ने तो आइना दिखाया.