ऑरेंज साड़ी में उर्फी ने बारिश में लगाई आग
उर्फी जावेद इन दिनों जीनत अमान की फैन हो गई हैं.
रोज उर्फी, जीनत की फोटोज शेयर करती हैं और अब उनकी तरह पानी में आग लगा रही हैं.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामऑरेंज साड़ी में उर्फी जावेद का लुक बेहद कातिलाना है.
इससे पहले उन्हें शंखों के साथ पोज करते हुए देखा गया था.
उर्फी अक्सर अपने लुक्स के साथ कुछ अलग करने की कोशिश करती हैं.
कुछ समय पहले उर्फी घड़ियों से बनी स्कर्ट को पहने दिखी थीं.
उर्फी जावेद का हर लुक सामने आते ही वायरल हो जाता है.
इन दिनों उर्फी बिजी चल रही हैं. उन्होंने अपना ब्राइडल शूट करवाया है.
लेकिन अपने लुक्स से जलवे बिखेरने में उर्फी कोई कमी नहीं छोड़ रहीं.