इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद के ग्लैमरस अंदाज के बारे में कौन नहीं जानता.
Pic credit: urf7iउर्फी समय-समय पर अपने सुपर सिजलिंग लुक्स इंस्टाग्राम पर फैन्स संग शेयर करती रहती हैं.
अब उर्फी ने ट्रेडिंग सॉन्ग 'ओ अंटावा' पर डांस करके फैंस के होश उड़ा दिए हैं. समांथा प्रभु के आइटम सॉन्ग पर उर्फी ने जोरदार डांस किया है.
साड़ी पहनकर उर्फी ने सामंथा के गाने पर अपना जलवा बिखेरा है.
वीडियो शेयर करते हुए उर्फी ने लिखा, 'यह रील तो पोस्ट करनी ही थी. मैं एक अच्छी डांसर नहीं हूं, यह एक रैंडम वीडियो है.'
Pic credit: urf7iउर्फी सिर्फ बोल्ड आउटफिट्स में ही नहीं बल्कि ट्रेडिशनल ड्रेसेस में भी खूब जलवे बिखेरती हैं.
Pic credit: urf7i
इस तस्वीर में उर्फी ने ब्लू नेट साड़ी पहन रखी है. वे इसमें बहुत खूबसूरत लग रही हैं.
इससे पहले उर्फी ने पुष्पा फिल्म के 'तेरी झलक अशर्फी गाने पर अपने डांस मूव्स दिखाकर फैंस को खुश कर दिया था.
बता दें उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन में भी नजर आई थीं.
इस सीजन के बाद से ही वह अपने अजीबोगरीब ड्रेस और बयानों की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं.