कैंडी से ड्रेस बनाकर उसे ही खाने लगीं उर्फी, Video
अपने अतरंगे फैशन से पहचानी जाने वाली उर्फी अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं.
कभी सेफ्टी पिन तो कभी अपनी तस्वीरों से बनी अजीब ड्रेस में उर्फी ट्रोल हुई हैं.
इस बार उर्फी ने अनोखी ड्रेस पहनकर हद पार कर दी है.
उर्फी ने शुगर कैंडी से बनी ड्रेस पहने अपना वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में उर्फी पिंक और ग्रीन कैंडी फ्लॉस ड्रेस के साथ ग्रीन हील्स पहने नजर आ रही हैं.
चौकाने वाली बात ये है कि उर्फी ड्रेस में से कैंडी फ्लॉस निकाल कर खाती हुई नजर आ रही हैं.
पोस्ट देख यूर्जस ने उन्हें फिर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
एक ने लिखा या तो ये अजीब है जो पोस्ट डाल रही है या फिर मैं जो इसकी पोस्ट देख रहा हूं.
कैप्शन में उर्फी ने लिखा कोई ब्राउनी प्वॉइंट्स नहीं, क्योंकि आपको दिख रहा होगा कि आखिर यह ड्रेस किससे बनी है.